शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) से बड़ी खबर है. यहां पर वरिष्ठ पूर्व आईएएस अफसर के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने पूर्व आईएएस अफसर के घर पर पहुंची है और जांच की जा रही है. फिलहाल, परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. नौकर ने पुलिस को घटना की सूचना दी है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी को जल उपकर आयोग का चेयरमैन बनाया है. अमिताभ अवस्थी छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैं. उनके बेटे ने घर पर सुसाइड किया है. अमिताभ अवस्थी बीते साल 23 जुलाई को रिटायर हुए थे और बाद में सुक्खू सरकार ने इन्हें वॉटर सेस को लेकर बनाए गए आयोग का चैयरमैन बनाया था.
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान आईएएस अफसर घर पर मौजूद नहीं थे और फिलहाल बताया जा रहा है कि फंदा लगाकर जान दी गई है. पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है. युवक की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. शिमला पुलिस की टीम घर पर पहुंची है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में नहीं लिया है. युवक घर में अकेला था. ऐसे में परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी. (फाइल फोटो)
माता-पिता धर्मशाला गए थे
बताया जा रहा है कि 27 साल का मुदित घर पर अकेला था और माता-पिता धर्मशाला गए थे. 27 साल का निजी कंपनी में जॉब करता था. सोमवार सुबह करीब 11:00 घर पर काम करने वाला नौकर घर पर पहुंचे तो दरवाजा बंद था. जब किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो नौकर ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो युवक फंदे पर लटके हुआ था. बाद में उसने फिर पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला मुदित काफी अरसे से मानसिक तनाव में था.
.
Tags: Himachal Government, Himachal Police, Shimla News, Shimla News Today, Shimla police
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 15:16 IST