कुल्लू (तुलसी बाबा) : कुल्लू जिले की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में पंजाब के शख्स द्वारा निजी बस चालक को रिवाल्वर निकालकर धमकाए जाने के मामले में जल्द बड़ा एक्शन होने वाला है. पंजाब के मानसा जिले के जितेंद्र सिंह द्वारा निजी बस चालक को रिवाल्वर दिखाकर डराया धमकाया गया था और इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा है.
कुल्लू के एसपी डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मणिकर्ण घटना का इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि इनोवा पीबी 35 वाई 9990 पंजाब नंबर के चालक जितेंद्र सिंह ने निजी बस के ड्राइवर को रिवाल्वर निकालकर धमकाया था.
उन्होंने कहा कि पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली और इस मामले में पुलिस ने छानबीन की और इसमें आईपीसी की धारा 504 ,506 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम पंजाब में जाकर व्यक्ति से पूछताछ करेगी और इस मामले में पुलिस सभी दस्तावेजों की छानबीन कर एक्शन लेगी.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:58 IST