हाई हील्स पहनने के बाद पैरों में होता है तेज दर्द? 6 टिप्‍स परेशानीकरेगी दूर, हर पार्टी में दिखेंगी कॉन्फिडेंट  

हाइलाइट्स

जब भी हील्‍स खरीदें अच्‍छी ब्रांड के ही खरीदें.नई हील्‍स है तो इसे घर पर कुछ घंटे पहनकर रहें.

Surprising tricks to wear high heels without pain: अगर आप फैशन पसंद करती हैं और तरह तरह के फुटवेयर का शौक भी रखती हैं तो आपके वार्डरोब में भी हाई हील्‍स जरूर होगा. ये दिखने में क्‍लासी होते हैं और आपके लुक्‍स को मिनटों में ग्‍लैमरस बनाने का काम करते हैं. हालांकि हील्‍स की शौकीन लड़कियों के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि क्‍या ऐसा कोई तरीका है जिससे हील्‍स पहनने में कंफर्टेबल हो और दर्द से बचा जा सके? तो इसका जवाब है हां, हम आज आपके लिए कुछ ऐसे सिंपल लेकिन अमेजिंग ट्रिक्‍स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घंटों हील्‍स पहनकर घूम सकती हैं और वो भी बिना परेशान हुए.

हाई हील्‍स पहनते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल (Tips for wearing high heels all day)
-हमेशा अपने साइज के ही जूते खरीदें. अगर आपको अधिक देर तक हील्‍स पहनना पसंद है तो बेहतर होगा कि एक साइज बड़ा शूज लें. इस तरह ये आपको काटेंगे नहीं और आप इनमें कुशन डालकर इन्‍हें कंफर्टेबल बना पाएंगी.

-जब भी हील्‍स खरीदें अच्‍छी ब्रांड के ही खरीदें. अगर आप पैसे बचाने के चक्‍कर में सस्‍ती हील्‍स लेंगी तो ये आपकी स्किन पर रैश बना सकते हैं और पैर की स्किन पर घाव हो सकता है.

-अगर आप नई हील्‍स ली हैं तो इसे घर पर कुछ घंटे पहनकर जरूर रहें. अगर आप इन्‍हें अधिक  कंफर्टेबल बनाना चाहती हैं तो मोजे के साथ इसे पहनें और दो दिन तक इसे घर पर पहनकर खूब चलें. इस तरह ये कंफर्टेबल हो जाएंंंगे.

इसे भी पढ़ें: गर्मी आते ही पिंपल ने कर दिया परेशान? 10 मिनट में बनाएं चारकोल फेसपैक, अप्‍लाई करना आसान, दाग धब्‍बों से मिलेगी छुट्टी

-अगर आप पेंसिल हील्‍स की बजाय ब्‍लॉक हील्‍स पहनें तो आप अधिक कंफर्टेबल महसूस करेंगी. ये हील्‍स कंफर्टेबल होते हैं और अंगूठों पर ज्‍यादा दबाव नहीं बनता है.

-नए हील्‍स को इवेंट पर ट्राई करने से बेहतर होगा कि आप एक जापानी ट्रिक फॉलो करें. इसके लिए आप अपने पैरों को गीला कर लें और फिर गीले पैरों में कुछ घंटों के लिए हील्‍स पहनकर रहें. इस तरह ये ढीले हो जाएंगे.

-आप बाजार से हील ग्रिप्‍स या हील्‍स पैड्स खरीद सकती हैं. ये जेली के बने कुशन होते हैं जिन्‍हें हील्‍स के पीछे चिपकाया जा सकता है. आप चाहें तो कटने वाली जगहों पर पहले से ही हैंडीप्‍लास्‍ट लगाकर स्किन को गार्ड कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें :काले शर्ट पर भर-भर कर गिरते हैं डैंड्रफ? सिर्फ इस पानी से कर लें छिड़काव, रूसी की समस्‍या 1 दिन में होगी दूर

Tags: Life style, Lifestyle, New fashions, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool