हल्द्वानी में गर्मी और बीमारियों का डबल अटैक…9 इलाकों में डायरिया का कहर, एडवाइजरी जारी

दीक्षा, हल्द्वानी. उत्तराखंड में बढ़ता तापमान लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है.रविवार को राजधानी दून के तापमान ने अपना 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कल दिन में गर्म हवा चलने से रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया किया गया. देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री बढ़ने के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताने लगी है. आलम यह है कि दिन के समय गर्म हवा चलने से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है.

राज्य के कई इलाकों में गर्मी की वजह से डायरिया, पीलिया, टाइफाइड समेत कई रोग फैलने लगे हैं. यह रोग बच्चों के साथ ही बड़ों को भी अपनी चपेट में ले रहे हैं. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं. अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 40 प्रतिशत से ज्यादा डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज काठगोदाम, जवाहर नगर, इंदिरा नगर, मंगल पड़ाव, मुखानी, उजाला नगर, गफूर बस्ती, दमुवादूंगा, राजपुरा समेत कई जगह से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

ओपीडी में बढ़ी इन मरीजों की संख्या
हाल यह है कि शहर के सोबन सिंह जीना व सुशीला तिवारी अस्पताल का बच्चा वार्ड डायरिया पीड़ित मरीजों से पैक हो गया है. इसको लेकर चिकित्सकों की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग की एचओडी डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि ओपीडी में डायरिया, पीलिया, टायफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ी है. डायरिया के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. अन्य को दवा देकर सावधानी बरतने को कहा जा रहा है.

डायरिया के लक्षण
पेट में दर्द, बार-बार बुखार आना, बार-बार दस्त लगना-उल्टी आना, बदहजमी होना, पेट में सूजन, पानी की कमी होना

डायरिया के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
⦁ साफ-सफाई का ध्यान रखें.
⦁ साफ पानी पिएं, साफ पानी नहीं होने पर उबाल कर छानकर पिएं.
⦁ कटे हुए फलों का सेवन न करें.
⦁ तली-भुनी चीजें ज्यादा न खाएं।
⦁ खाना बनाते समय, खाना खाने से पहले हाथों को धो लें.
⦁ ताजा बना खाना खाएं, बासी भोजन करने से बचें.
⦁ लगातार उल्टी-दस्त होने पर डॉक्टर से परामर्श करें.

Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool