बीकानेर. बीकानेर में पर्यावरण संरक्षण और जागरुकता के लिए एक अच्छी शुरुआत की गयी है. यहां सभी सरकारी दफ्तरों में अब कर्मचारियों के नाम पर पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. इन पौधों की देखभाल उसी कर्मचारी को करना होगी जिसके नाम पर ये होंगे.
बीकानेर के सभी सरकारी दफ्तरों में हर कर्मचारी के नाम से पौधा लगाया जाएगा. सभी कार्यालयों में यह काम शुरू हो चुका है. संभागीय आयुक्त कार्यालय में इसकी शुरुआत लगभग एक माह पूर्व हो चुकी है और आयुक्त सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम से गमले लगाकर उनकी नेम प्लेट भी लगा दी गयी है. पौधे का रखरखाव उसी कर्मचारी को नियमित रूप से करना होगा.
हो गयी शुरुआत
आयुक्त वंदना सिंघवी ने संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने ऑफिस में गमले में एक-एक पौधा लगाने और इसकी नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया इसका उद्देश्य कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है. साथ ही इससे ऑफिस भी सुंदर लगेगा.
हर कर्मचारी को संदेश
वंदना सिंघवी ने बताया खनिज, कॉलोनाइजेशन और पीडब्ल्यूडी ने यह पहल कर दी है. वहां कर्मचारियों ने अपने नाम के पेड़ पौधे लगा दिए हैं. बाकी लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा जाएगा. ताकि हर नागरिक और कर्मचारियों को पर्यावरण और अपने ऑफिस के प्रति जिम्मेदारी का अहसास हो सके.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:57 IST