Hardik Pandya Networth: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि दोनों तलाक ले रहे हैं. इसके अलावा यह खबर भी है कि हार्दिक की 70% प्रॉपर्टी नताशा के हिस्से में जा सकती है. वहीं, नताशा इस बार किसी भी IPL मैच में स्टेडियम नहीं पहुंचीं, जिस वजह से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. हालांकि, दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर यह मामला सच होता है तो हार्दिक की कुल संपत्ति पर कितना असर पड़ेगा? ये जानने से पहले आपको यह जानना भी जरूरी है कि पांड्या की नेटवर्थ कैसे इतनी मजबूत है…
हार्दिक पांड्या की जिंदगी किसी शाही घराने से कम नहीं है. हार्दिक पंड्या की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये है. वे आज जिस मुकाम पर हैं वो उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. उनकी कमाई आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली फीस से होती है. इसके अलावा यह कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं.
हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ को मजबूत बनाने में किसका योगदान?
IPL कमाई के कारण हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ काफी हद तक मजबूत है. उन्हें 2024 में मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया. हार्दिक पांड्या ने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था और 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
विज्ञापन के लिए कितना चार्ज करते हैं हार्दिक पांड्या?
स्पोर्ट्स वॉर्म के मुताबिक, हार्दिक पांड्या कथित तौर पर प्रति विज्ञापन 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट से ही लगभग 55-60 लाख रुपये कमाते हैं. हार्दिक पांड्या के वित्तीय पोर्टफोलियो में हालाप्ले, गल्फ ऑयल, स्टार स्पोर्ट्स, जिलेट, जुगल, सिन डेनिम, डी:एफवाई, बॉट, ओप्पो, ड्रीम 11 जैसे ब्रांड के विज्ञापन शामिल हैं. हार्दिक पांड्या के पास वडोदरा में 3.6 करोड़ रुपये का आलीशान पेंटहाउस और बांद्रा में 30 करोड़ रुपये का आलीशान अपार्टमेंट है, जो उनकी शानदार जीवनशैली को दर्शाता है.
अगर 70% प्रॉपर्टी नताशा के पास पहुंची तो…
अफवाहों के अनुसार, अगर नताशा स्टेनकोविक से हार्दिक पांड्या का तलाक हो जाता है, तो उन्हें अपनी 91 करोड़ की कुल संपत्ति में से 63 करोड़ का नुकसान हो सकता है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति पर काफी असर पड़ेगा.
हार्दिक और नताशा की मुलाकात
हार्दिक और नताशा की मुलाकात मुंबई के एक क्लब में हुई थी. यहीं से दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जब हार्दिक अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे तब नताशा ने उनका खूब साथ दिया. जनवरी 2020 में दोनों ने दुबई में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर आधिकारिक तौर पर सगाई की थी. इसके बाद नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 20:36 IST