बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में घूमने की तो कई जगह हैं जो बहुत फेमस भी हैं. लेकिन, अगर हरियाली के साथ सुकून की तलाश में हैं तो परिवार के साथ इस गांव में पहुंच सकते हैं. यह गांव पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा है. बुरहानपुर से 25 किलोमीटर दूर पर स्थित इस गांव में हरियाली और पहाड़ लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. ग्राम जसोंदी और करोली घाट इन दिनों पिकनिक स्पॉट बन गया है.
पिकनिक मनाने पहुंच रहे है लोग
पिकनिक मनाने आए अकील औलिया ने Local 18 को बताया कि यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है. पहले हम पिकनिक बनाने के लिए महाराष्ट्र के चिकलधारा की ओर जाते थे. लेकिन, अब यह गांव और घाटी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है. यहां पर चारों ओर हरियाली लोगों को आनंदित कर देती है. यहां पर हम भी अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए हैं. लोग फोटो वीडियो शूट भी करते हैं. चारों ओर हरियाली और शांत वातावरण बहुत पसंद आने लगा है. अब दूर-दूर से लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं.
जिले से 25 किलोमीटर दूरी स्पॉट
यह पिकनिक स्पॉट जिले से 25 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर करीब 7 से 8 बड़े-बड़े पहाड़ जो हरियाली से घिरे हुए हैं. शांत वातावरण भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां पर लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. सरकारी छुट्टी के दिन सबसे अधिक भीड़ रहती है.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 16:30 IST