Search
Close this search box.

हरियाणा में बीमार बस-कंडक्टरों को मिलेगी छुट्‌टी रोडवेज वर्कशॉप में लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

हरियाणा में बीमार बस-कंडक्टरों को मिलेगी छुट्‌टी रोडवेज वर्कशॉप में लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

हरियाणा में बीमार बस- कंडक्टरों को रेस्ट दिया जाएगा। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी रोडवेज वर्कशॉप में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। विभाग की ओर से हर जिले में जिला सिविल सर्जन से संपर्क बनाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। मेडिकल कैंप लगाने की कवायद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला से शुरुआत की गई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे शुरू किया जाएगा।

हाल ही में परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विभागीय अफसरों को सख्त हिदायत दी थी। विज के आदेशों की पालना को लेकर अब अफसर सतर्क हो गए हैं।

रोडवेज यूनियन ने उठाई थी मांग

दरअसल परिवहन मंत्री के पास रोडवेज यूनियन की ओर से ड्राइवरों और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की मांग की थी। विज ने यूनियन की मांग को स्वीकार करते हुए गत दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को मैडीकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। विभागीय अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य जांच होने से कर्मचारियों को पहले से बीमारियों का पता चल जाएगा और यदि किसी कर्मचारी में कोई रोग पाया जाएगा तो उसको रैस्ट भी मिलेगा।

शामिल होंगी 650 नई बसें

परिवहन मंत्री विज ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही 650 नई बसें खरीदेगी । इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी, जिसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों में बीएस 6 मापदंड के इंजन होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool