चंडीगढ़. हरियाणा में मौसम करवट ले रहा है. एक तरफ जहां हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, पारा भी चढ़ा है. बुधवार को प्रदेशभर में धूप खिली हुई है और गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने अगले सात दिन तक हरियाणा में मौसम (Weather) साफ रहने का अनुमान लगाया है. ऐसे में अब प्रदेश गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा (Haryana) के नारनौल में सबसे अधिक 36 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. इसी तरह अन्य शहरों में चंडीगढ़ 30 डिग्री और महेंद्रगढ़ में 34 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. अहम बात है कि हरियाणा में सभी शहरों का पारा 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और हल्की बारिश हो रही है. हालांकि, अगसे सात दिन तक प्रदेश में अधिकतर समय मौसम साफ बना रहेगा.
मार्च में 11 फीसदी ज्यादा बारिश
हरियाणा में बीते माह अच्छी बारिश हुई है. पूरे प्रदेश में मार्च महीने में कुल 16.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा थी. मार्च में सामान्य बारिश 15 मिलीमीटर के आसपास मानी जाती है. हालांकि, पिछले साल मार्च में 41.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई थी, जो सामान्य से करीब 178 एमएम ज्यादा बारिश थी.
दिन में तेज धूप खिल रही सुबह शाम मौसम सुहावना
हरियाणा में दिन में तेज धूप खिलने से गर्मी महसूस की जा रही है. वहीं, सुबह और शाम मौसम सुहावना बना हुआ है. पहाड़ों में मार्च माह के अंतिम दो दिनों में हुई बर्फबारी का असर यहां देखने को मिल रहा है.
.
Tags: Bad weather, Chandigarh news, Heat Wave, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 14:17 IST