चंडीगढ़, 16 अगस्त 2024′- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 तारीख की घोषणा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया है. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी. मतदान मंगलवार, 1 अक्टूबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती शुक्रवार, 4 अक्टूबर को होगी. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी कर ली है. हरियाणा में कांग्रेस 70 का आंकड़ा पार करेगी. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है.