हरियाणा के हिसार में तंत्र विद्या के नाम पर ठगी: 1 लाख 42 हजार रुपये और गहने ठगे गए

हरियाणा के हिसार में तंत्र विद्या के नाम पर ठगी: 1 लाख 42 हजार रुपये और गहने ठगे गए

हिसार के अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपये और गहने ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कैथल जिले के गांव धनौरी के निवासी कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है।

राममेहर नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसे किसी दोस्त के जरिए गांव धनौरी के कृष्ण बाबा से संपर्क हुआ, जो खुद को जिन्न माता तांत्रिक बताता था। बाबा ने राममेहर को घर की समस्याएं दूर करने और सुख समृद्धि लाने का वादा किया।

कृष्ण बाबा ने राममेहर से कहा कि उसके घर में बड़ी समस्याएं हैं और उनका इलाज तंत्र विद्या से ही किया जा सकता है। बाबा ने राममेहर को कहा कि घर में पहरा लगाने के लिए 31,900 रुपये खर्च होंगे और घर के सभी गहनों को भी पहरे में रखना पड़ेगा। फिर कृष्ण बाबा घर आया और तंत्र क्रिया कर एक काले बैग में कुछ सामान डालकर राममेहर को दिया।

बाबा ने राममेहर को निर्देश दिया कि वह बैग को 10 दिन बाद खोले। इसके बाद, राममेहर ने तांत्रिक क्रिया के लिए 32,000 रुपये और तीन जोड़ी सोने के झुमके बाबा को दिए। जब राममेहर ने 10 दिन बाद बैग खोला, तो उसमें नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट निकले।

राममेहर ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, और 20 दिसंबर 2024 को कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool