चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का दौर जारी है. आने वाले वक्त में इसमें कोई कमी तो नजर आने वाली नहीं, उल्टा तापमान में और बढ़त होगी, जिससे हीट वेव दोनों राज्यों में हालात बुरे कर देने वाली है. मौस मौसम विभाग का कहना है कि दोनों राज्यों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. 1 जून को केरल में मानसून की दस्तक के बाद पंजाब-हरियाणा में 28 जून के आसपास बारिश होगी. यानि अभी महीने भर तक दोनों राज्यों को बारिश की फुहारों का इंतजार करना पड़ेगा और तापमान में कमी के कोई आसार नहीं है. हालांकि इस बीच मौसमी करवट बदलने पर राज्य में संभवत: कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन अभी इस दौरान ऐसा पूर्वानुमान नहीं है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ने NEWS 18 को जानकारी दी है कि पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. उनके अनुसार, अगले 5 से 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. उनका कहना है कि अभी तक का पूर्वानुमान कह रहा है कि 1 जून को केरल में मानसून की दस्तक होगी और पंजाब और हरियाणा में मानसून 28 जून के आसपास पहुंचने का अनुमान है. लू चलने से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उसके भी पार पहुंच गया है.
इस दौरान लू चलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकारों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और छाया में रहना ज़रूरी है. बाहर निकलते समय छाता, पानी और हल्के रंगों के कपड़े पहनने के अलावा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी विशेषज्ञ दे रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:52 IST