हजारीबाग में लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे, चुनाव नतीजों के बाद जानें क्यों इस भाजपा नेता ने लिया संकल्प

हजारीबाग. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है, जिसकी खुशी में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने पूरे हजारीबाग में 1 लाख पौधरोपण कराने का संकल्प लिया है. यह सभी पौधे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में लगाएं जाएंगे.

प्रदीप प्रसाद ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है, जिस कारण से हम लोगों ने संकल्प लिया है कि पूरे संसदीय के क्षेत्र में लगभग 1 लाख पौधे लगाएंगे. हाल के वर्षों में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण कभी अंग्रेजों के जमाने में शिमला कहे जाने वाला हजारीबाग आज गर्मी की तपिश झेल रहा है. इस कारण से पेड़ लगाना काफी आवश्यक हो चुका है.

प्रचार के दौरान समझ आई ये बात
वहीं, हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि अभी के समय में पेड़ की अहमियत सबसे अधिक है. हाल के वर्षों में तापमान बहुत तेजी से बढ़ा है. वहीं, भूमिगत जल तेजी से नीचे जा रहा है. पहले जहां 40 से 50 फीट बोरिंग करवाने के बाद पानी निकल जाया करता था, वहीं अब 200 फीट की बोरिंग में भी पानी नहीं आता है. ऐसे में जल संसाधन को मैनेज करने के साथ ही क्लाइमेट के कंट्रोल करने के लिए पेड़ लगाना काफी आवश्यक है. प्रचार के समय पेड़ की अहमियत मुझे स्वयं भी समझ में आई.

50 हजार परिवारों तक पहुंचेंगे
भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने बताया कि पौधे बांटने से ज्यादा पेड़ लगाना और इसकी देखरेख करना है, जिस कारण हम लोग सभी प्रकार के फलदार और सामान्य पौधे देंगे. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के 50,000 परिवार तक दो-दो पेड़ पहुंचाए जाएंगे. साथ में उनसे इस बात का भी आश्वासन लिया जाएगा कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे और पेड़ लगाने के साथ उसकी देखरेख करेंगे. अगर जिले में सफलतापूर्वक एक लाख पौधे लगाए जाएं तो काफी हद तक तापमान को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

Tags: Hazaribagh news, Local18, Loksabha Election 2024

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool