पाँच रुपये के समोसे जाँघों पर रख कर तैयार किये जा रहे थे।
भुने हुए आलू से समोसा बनाया जाता था
लोगों की सेहत से खिलवाड़ होता देख स्वास्थ्य विभाग ने बिल में कटौती कर दी.
फिरोजपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल शहर की विभिन्न हलवा दुकानों पर छापेमारी की गई, इस दौरान भारी गंदगी में खाद्य सामग्री तैयार होती पाई गई. जिसके बाद टीम ने भी अपनी कार्रवाई की.
वीओ) फिरोजपुर की खाद्य सुरक्षा टीम ने फिरोजपुर के बिल्ला हलवाई चौक के पास श्री राधा कृष्ण ढाबा पर छापा मारा। जहां ढाबा मालिक पांच समोसे बनाकर ग्राहकों को बेच रहा था. जब जांच की गई तो वहां समोसे बनाए जा रहे थे। तो वहां गंदगी पाई गई, प्रवासी लोगों द्वारा जांघों पर कपड़े रखकर समोसा बनाया जा रहा था। वहां पैर रखे जा रहे थे. इतना ही नहीं समोसे के लिए आलू उबाले जा रहे थे. वे भी सड़े हुए आलू निकले। कहीं भी साफ-सफाई नजर नहीं आ रही थी. अलमारियों में चूहों के बिस्तर मिले, जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही चालान काटा और दुकानदार को साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य निरीक्षक ने बताया कि वे लगातार शहर में जांच कर रहे हैं. और जहां भी गंदगी मिल रही है. मौके पर ही उस दुकानदार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।