लुधियाना में बीती रात श्री दंडी स्वामी मंदिर की पार्किंग के बाहर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाला युवक पार्किंग स्थल का पड़ोसी है। उस युवक ने पार्किंग के मुख्य गेट के बाहर अपनी कार पार्क की। पार्किंग पर डयूटी दे रहे बुजुर्ग सेवादार ने उसे गाड़ी हटाकर अन्य जगह पर लगाने के लिए कहा क्योंकि वहां जाम लग रहा था। गुस्से में आए युवक ने पार्किंग सेवादार के चेहरे पर मुक्के और ईंट मारी जिससे उसका होंठ फट गया।
मंदिर प्रबंधकों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब मारपीट करने वाले युवक को नहीं पकड़ा तो सेवादारों ने रात 9 बजे सड़क जाम कर दी।
सड़क पर धरना लगाकर बैठे सेवादार
जानकारी देते हुए सेवादार राजिंद्र कुमार ने कहा कि युवक मंदिर पार्किंग के बाहर जबरन अपनी कार पार्क कर रहा था। उसे कार साइड करने के लिए कहा क्योंकि सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। गुस्से में आकर युवक ने उन पर हमला कर दिया। रजिंद्र मुताबिक सिविल अस्पताल उन्हें लोग लेकर गए जहां उन्होंने अपना मैडिकल करवाया।
5 थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
रात करीब 9 बजे सभी सेवादार मंदिर के बाहर जुट गये। जिन्होंने मंदिर के साथ लगते रोड पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर एडीसीपी शुभम अग्रवाल सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पुहंची। एडीसीपी अग्रवाल ने सेवादारों को आश्वासन दिया कि पुलिस उक्त युवक पर मामला दर्ज कर रही है। जिसके बाद मंदिर के मुख्य सेवादारों ने घायल रजिंदर के साथ मिलकर बयान लिखवाये गये।