स्टूडेंट एपेक्स ने 1 से 100 तक के वर्गों को तेज गति से हल करके एक और भारत पुस्तक रिकॉर्ड बनाया
–डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने किया सम्मानित — पहले ही बना चुके हैं 1 इंडिया बुक, 1 एशिया बुक और 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
रामपुरा फूल की एक स्कूली छात्रा अपेक्षा ने एक और नया भारत पुस्तक रिकॉर्ड बनाया है, जिसने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिताएं जीती हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इसी के चलते 1 से 100 तक के वर्गों को तेज गति से हल करके यह कारनामा किया गया है। जिला उपायुक्त जसरापित सिंह ने अपेक्षा को इस उपलब्धि के लिए अपने कार्यालय में काफी सम्मानित किया है.
स्थानीय सेठ जेवियर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपेक्षा पुत्री रंजीव गोयल ने 1 से 100 तक की संख्याओं के वर्ग को 2 मिनट 12 सेकंड में हल कर नया कीर्तिमान बनाया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उनके इस रिकॉर्ड की पुष्टि की और उन्हें सबसे तेज गति से वर्ग हल करने वाले बच्चे का खिताब दिया। इसके साथ ही उन्हें एक मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया है. गौरतलब है कि अपेक्षा इससे पहले 1 इंडिया बुक रिकॉर्ड, 1 एशिया बुक रिकॉर्ड और 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं। राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता, अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता और नॉर्थ जोन अबेकस प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने अपेक्षा को इस नए रिकॉर्ड के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियों से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां आजकल अधिकांश छात्र अपना कीमती समय मोबाइल और सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे हैं, वहीं अपेक्षा की ऐसी शैक्षणिक उपलब्धियां उनके लिए भी प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को हरसंभव अवसर उपलब्ध करायेगा.