नई दिल्ली:
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अमेरिकी टीम में शामिल भारतीय मूल के लेफ्टी पेसर सौरभ नेत्रवल्कर (Sarurabh Netravalkar) को जो प्रसिद्धि और सुर्खियां मिली हैं, वह किसी को शायद नहीं मिलीं. यूं तो विराट कोहली (Virat Kohli) यहां के लोगों के बीच एक बड़े स्टार हैं, लेकिन सौरभ ने काम किया, वह उन्हें पूरे क्रिकेट जगत खासकर भारतीय मीडिया में जमकर सुर्खियां दिला गया. और इसकी सबसे बड़ी दो वजह रहीं. पहला पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत में सुपर ओवर सहित मैच में शानदार प्रदर्शन, तो दूसरा रहा भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रोहित और विराट को सस्ते में पवेलियन चलता करना. इन दोनों दिग्गजों को सस्ते में आउट करने के बाद तो सौरभ की लोकप्रियता में और चार चांद लग गए, लेकिन आपको बता दें कि प्रसिद्ध सौरभ ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी स्निग्धा मुपल्ला (Snigdha Mupulla) भी हैं, जो अमेरिका में लोकप्रियता के मामले में पति और लेफ्टी पेसर से कहीं से भी कम नहीं हैं.
Saurabh Netravalkar with his wife and mother after won the match against Pakistan.
– A lovely picture. pic.twitter.com/AlJYHxcZQ1
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 7, 2024
दोनों ने की साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई
सौरभ की पत्नी दवी स्निग्धा मुप्पला ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. दोनों ने ही साथ-साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जहां से पति और पत्नी दोनों ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. अब दोनों ही ऑरेकल कंपनी में बतौर प्रिंसिपल इंजीनियर के रूप में काम करते हैं.
इस बात ने पूरे अमेरिका में फेमस कर दिया
इंजीनियरिंग के अलावा देवी एक प्रशिक्षित कथक डांसर हैं, जिन्होंने पूरे अमेरिका में परफॉरमेंस दी है. और उनका डांस के प्रति जुनून के कारण ही स्निग्धा ने बॉलीवुड प्रेरित फिटनेस प्रोग्राम बॉलीवुड-X शुरू किया और उन्हें पूरे अमेरिका में तब सुर्खियां मिलीं, जब इसे एबीसी के ‘शार्क टैंक’, कार्यक्रम में जगह दी गई है. दोनों की कहानी एक-दूसरे को सहयोग की एक शानदार कहानी है. इन दोनों की साल 2020 में शादी हुई, जो दक्षिण भारत और महाष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ हुई.