सोनीपत में NIA की छापेमारी, बेनामी संपत्ति और हवाला लेन-देन की जांच जारी
हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दो गांवों के घरों पर रेड की। इस छापेमारी में एक घर गांव के पूर्व सरपंच और दूसरा किराना व्यापारी का था। NIA की टीम ने लगभग 3 से 4 घंटे तक इन घरों की छानबीन की, जिसमें बेनामी संपत्ति और हवाला लेन-देन से जुड़ी जानकारी मिलने का दावा किया गया है।
टीमें लखनऊ से आई थीं और उन्होंने गांव भूर्री और शहजादपुर में छानबीन की। शहजादपुर में किराना कारोबारी हिमांशु के घर पर छानबीन की गई, जहां उनके खातों में करोड़ों रुपये की संपत्ति मिलने की सूचना थी। वहीं, भूर्री में पूर्व सरपंच प्रेम के बेटे योगेश के घर भी एनआईए टीम ने छानबीन की। टीम को सूचना मिली थी कि योगेश के पास बेनामी संपत्ति है।
मामला हवाला और व्यापारियों से रंगदारी मांगने से भी जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, NIA ने इस मामले में कुछ दस्तावेज़ बरामद किए हैं और जांच जारी है।