Search
Close this search box.

‘सोनाक्षी सिन्हा की शादी थी, मैं अपने शरीर को देखकर…’ फंक्शन में शामिल अर्जुन कपूर की बहन अंशुला का छलका दर्द

Anshula Kapoor On Her Body Insecurities: सोनाक्षी स‍िन्‍हा और जहीर इकबाल की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे गेस्‍ट बनकर पहुंचे. तबू से लेकर काजोल, रवीना टंडन और हुमा कुरैशी तक, कई स‍ितारे इस फंक्‍शन में सोनाक्षी के साथ मस्‍ती करते नजर आए. बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी इनकी शादी के र‍िसेप्‍शन में ह‍िस्‍सा लेने पहुंचीं. लेकिन इस शादी में जाने से पहले अंशुला अपने शरीर को लेकर ज‍िस असुरक्षा और परेशानी से जूझीं, उसका ज‍िक्र उन्‍होंने अब सोशल मीड‍िया पर क‍िया है. 33 साल की अंशुला कपूर का दर्द उनके ताजा सोशल मीड‍िया पोस्‍ट में साफ नजर आ रहा है. उन्‍होंने अपने शरीर से जुड़ी उन असुरक्षाओं का ज‍िक्र क‍िया है, ज‍िनसे कई मह‍िलाएं और लड़क‍ियां जूझती हैं.

प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर वो स्‍टार क‍िड है ज‍िसने अपने भाई और सौतेली बहनों की तरह फिल्‍मों का रुख नहीं क‍िया. लेकिन अंशुला सोशल मीड‍िया पर इन द‍िनों अपने बॉडी पॉज‍िट‍िव‍िटी कंटेंट को लेकर काफी चर्च‍ित हैं. सोनाक्षी के वेड‍िंग र‍िसेप्‍शन का ह‍िस्‍सा बनीं अनशुला कपूर ने अपने सोशल मीड‍िया पोस्‍ट में ल‍िखा, ‘ये 2 खूबसूरत लोगों के मि‍लन के जश्‍न की शादी थी, लेकिन यही वो शाम भी थी, जब मेरी शारीरिक असुरक्षाएं पीक पर थीं. मैं वो लड़की हूं, ज‍िसके जीवन में बहुत सारे ‘ब्‍लोटेड’ डेज आते हैं. जब मेरा पेट असहज महसूस करता है, मेरा चेहरा सूजा हुआ सा लगता है और जब भी ऐसे समय में मैं अपने चेहरे को शीशे में देखती हूं तो मुझे महसूस होता है कि मेरा शरीर मेरा नहीं है…’

Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor open up On Her Body

अंशुला, बोनी और मोना कपूर की बेटी हैं.

अंशुला अपने इस पोस्‍ट में आगे ल‍िखती हैं, ‘ये मेरे लि‍ए वो द‍िन होते हैं, जब मैं खुद को अपने कंबल के नीचे छ‍िपाना पसंद करती हूं. कोई क‍िताब पढ़ना चाहती हूं और चाहती हूं कि दुनिया मुझे न देखे… लेकिन जब आपकी टीम में बेहतरीन लोग होते हैं तो वह आपके ल‍िए इन द‍िनों को आसान बना देते हैं और आपको इस तरह छ‍िपने से रोकते हैं.’ वो आगे ल‍िखती हैं, ‘मैंने इस द‍िन की शुरुआत खुद के बारे में सबसे बुरा सोचते हुए की थी, लेकिन मैं इस रात में शुक्रगुजार महसूस कर रही हूं कि मैंने अपनी असुरक्षाओं को खुद को रोकने नहीं द‍िया और खुद को इस जश्‍न के ल‍िए बाहर न‍िकाला. यकीन मान‍िए इसमें काफी ह‍िम्‍मत लगती है और मेरे पास बेस्‍ट टीम है.’

Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor open up On Her Body

अंशुला कपूर ने शरीर से जुड़ी उन असुरक्षाओं का ज‍िक्र क‍िया है, ज‍िनसे कई मह‍िलाएं और लड़क‍ियां जूझती हैं.

अंशुला ने अपनी इस पोस्‍ट के साथ अपनी कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की हैं.

Anshula Kapoor open up On Her Body Insecurities

अनशुला कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर क‍िया है.

आपको बता दें कि अंशुला कपूर, बोनी कपूर की पहली पत्‍नी मोना और उनकी बेटी हैं. बोनी कपूर की पहली पत्‍नी से उन्‍हें 2 बच्‍चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. बोनी ने बाद में अपनी फिल्‍मों की हीरोइन श्रीदेवी से शादी की थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेट‍ियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. श्रीदेवी के न‍िधन के बाद बोनी कपूर अक्‍सर अपने चारों बच्‍चों के साथ नजर आते हैं. अंशुला कपूर की बात करें तो उन्‍होंने अपने भाई या पापा की तरह फिल्‍मों का रुख नहीं क‍िया. अंशुला सोशल मीड‍िया पर बॉडी पॉजीट‍िव‍िटी पर खुलकर बात करती हैं. प‍िछले कुछ महीनों में अंशुला ने अपना काफी वजन कम क‍िया है. वह सोशल मीड‍िया पर अक्‍सर अपने शरीर और उसकी कम‍ियों को स्‍वीकार करने से जुड़े पोस्‍ट शेयर करती रही हैं.

Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Bollywood fitness, Sonakshi sinha, Weight loss

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool