पूर्णिया. अगर कुछ करने का जज्बा हो और ईमानदारी से मेहनत की हो तो निश्चित तौर पर सफलता मिल जाती है. ऐसा ही पूर्णिया की माही की कहानी है. माही ने सीबीएसई 10 क्लास में 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उसने पूरी पढ़ाई घर पर की. न कोचिंग न ट्यूशन. स्कूल से लौटकर वो देर रात तक पढ़ती थी.
माही ने Local 18 से बात करते हुए बताया इस सफलता पर कुछ कम खुशी हुई. जब परीक्षा देने गई थी तो कई सवालों से टक्कर हुई. एक दो ऐसे सवाल थे जिसे पूरी तरह जानती थी लेकिन कहते हैं कभी कभी नजदीक की ट्रेन छूटती है. ऐसा ही पूर्णिया की माही के साथ हुआ. वो कहती हैं मैथ्स में दो सवाल ऐसे थे जिसे बार बार सॉल्व करती थी लेकिन उस दिन अचानक जल्दीबाजी में उत्तर गलत लिख दिया. जिससे उनके नंबर कटे. माही कहती है आप मन से पढाई करें लेकिन जल्दबाजी ना करें.
IAS बनने का सपना
माही आईएएस अफसर बनना चाहती है. उनके बाबा कहते हैं घर में इंजीनियर तो बहुत हैं तुम IAS बनो. इसलिए आईएएस बनने के लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वो अथक प्रयास करेंगी.
बेटी का सपना पूरा करना पहला फर्ज
माही ने 97℅ अंक लाकर स्कूल सहित जिले का मान बढ़ाया है. माही के पिता पूर्णिया के डीएवी स्कूल में शिक्षक हैं. माही की पढ़ाई भी इसी स्कूल से हुई है. बेटी की इस सफलता पर वो बहुत खुश हैं. कहते हैं वो बेटी को लक्ष्य तक पहुँचाने में पूरी मदद करेंगे.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:16 IST