Search
Close this search box.

सेमीफाइनल के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान, टीम इंडिया की आधी ‘टेंशन’ खत्म, अब फाइनल का रास्ता साफ!

India vs England: भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जहां अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे, तो भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क सामना करेगी. दोनों ही मुकाबले 27 जून को खेले जाएंगे. जहां अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है, तो वहीं भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाना है. जबकि इंग्लैंड-भारत का सेमीफाइनल रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं अब आईसीसी द्वारा इन मैचों के लिए अंपायर्स के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस में होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे. जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे. न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.

किसने कैसे किया था क्वालीफाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम इंग्लैंड थी. इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के अपने तीसरे मैच में डीएलएस मेथड से वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैच जीते थे. वहीं भारत ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी. वहीं अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर ना सिर्फ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, बल्कि अमेरिका और बांग्लादेश को बाहर किया था.

टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन हुई ‘खत्म’

जैसे ही आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए अंपायरों के नामों का ऐलान किया, वैसे ही टीम इंडिया की एक बड़ी टेंशन खत्म हुई. साल 2013 के बाद से भारतीय टीम आईसीसी को कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया ने इस दौरान कई दफ़ा नॉकआउट स्टेज और फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई है. एक दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान अधिकर मौकों पर रिचर्ड केटलबोरो मौजूद थे, या तो वो फील्ड अंपायर थे या फिर टीवी अंपायर या चौथे अंपायर थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना तय है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG Semifinal: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला को कौन पहुंचेगा फाइनल में, जानिए क्या है इसको लेकर नियम

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, मच गया बवाल


Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool