पंकज सिंगटा/शिमला: सेब के बगीचे में इन दिनों पौधों में खाद डालने और पेस्टिंग का कार्य चल रहा है. बागवानों को हाल ही में हुई बारिशों से काफी राहत मिली है और इससे फसल के अच्छे होने की उम्मीद है. हालांकि, बागवानों का कहना है कि मौसम का बहुत ज्यादा साथ नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण अच्छी फसल को लेकर चिंता भी है. फ्लावरिंग के समय अच्छी धूप खिलना और मौसम का साफ रहना जरूरी है, तभी इस बार सेब की अच्छी फसल हो पाएगी.
बागवान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में जो बारिश हुई है, वो काफी अच्छी हुई है और इससे कहीं न कहीं बागवानों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश से नमी देखने को मिली है और यदि आगे भी मौसम साथ देता है, तो इस बार सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. हालांकि, मौसम का बहुत अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है. फ्लावरिंग के समय बेमौसमी बारिश और ओले से फसल को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. इसके अलावा हेल नेट पर बर्फबारी, सूखा, आपदा आदि कारणों से 2 वर्षों से बागवान नुकसान झेल रहे हैं.
फ्लावरिंग के दौरान मौसम साफ रहना जरूरी
जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में पौधों में खाद डालने, पेस्टिंग का कार्य और नई प्लांटेशन की जा रही है. फ्लावरिंग के समय धूप खिलने से पॉलिनेशन अच्छा होता है. सेब में मुख्यत: पॉलिनेशन का कार्य है, यदि यह अच्छे से हो तभी फसल भी अच्छी हो पाती है. फ्लावरिंग के दौरान यदि धूप खिलती है और मौसम साफ रहता है, तभी सेब की फसल बेहतर होगी, लेकिन यदि उस दौरान बारिश या ओलावृष्टि होती है तो फ्लावरिंग को नुकसान होने से फसल खराब हो सकती है.
.
Tags: Agriculture, Apple, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 13:14 IST