सुहागरात का गाना, गुलजार की कलम और एआर रहमान का संगीत, 26 साल से है किंग

मुंबई. बॉलीवुड में कलम के जादूगर कहे जाने वाले ‘गुलजार’ (gulzar) ने अपने करियर में सैकड़ों सुपरहिट गाने लिखे हैं. बॉलीवुड के दिग्गजों में केवल गुलजार ही हैं जिन्हें अपनी लेखनी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके बाद बॉलीवुड के किसी भी दूसरे लिरिक्स राइटर को आज तक ये सम्मान नहीं दिया गया. गुलजार ने यूं तो कई बेहतरीन गानों में अपनी कलम की जादूगरी दिखाई है, लेकिन 1 खास गाना 1998 में उनकी कलम से फूटा था. ये गाना इसलिए खास है क्योंकि इस गाने को ‘सुहागरात’ के अहसास पर लिखा गया था. साथ ही इस गाने में 1 भी शब्द गंदा नहीं था. क्योंकि इस गाने को आवाज दी थी लता मंगेशकर ने. इस गाने को साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) में फिल्माया गया था.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool