नई दिल्ली. ‘द करेल स्टोरी’ से लोगों में खास पहचान बनने वालीं अदा शर्मा, पिछले कुछ महीनों से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने इन अटकलों पर ब्रेक लगाकर खबर की पुष्टि भी की थी. हाल ही में उनका इसी घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘राम भजन’ गाती नजर आ रही हैं. उनको ‘राम भजन’ गाता देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.
अदा शर्मा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के उस अपार्टमेंट में रह रही हैं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था. इसी घर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस राम भजन गाते नजर आ रही हैं.
अदा ने इस घर में शिफ्ट होने से पहले कुछ बड़े बदलाव किए हैं. पहले फ्लोर पर मंदिर बनवाया है. म्यूजिक और डांसिंग रूम अलग है. एक्ट्रेस को प्लांट्स का शौक है तो वह अपने पुराने घर से प्लांट्स ले कर आई हैं. उन्होंने टैरेस गार्डन भी बनवाया है.
पॉपुलर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में अदा सिंपल सफेद सलवार कमीज पहने हुए हैं और घर में बने मंदिर के पास भजन गा रही है. उन्होंने राम भजन गुनगुनाते देख ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘ध्यान आकर्षित करने का अच्छा तरीका है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘इन्हें भी तो 2029 के चुनावों में भाजपा के टिकट से लड़ना है. उनको भी स्मृति ईरानी और कंगना रनौत बनना है’. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘फेम के लिए क्या क्या करना पड़ता है.’