सुबह होते ही एनआईए द्वारा महिला किसान नेता के घर रेड
रेड दौरान बड़ी गिनती में पुलिस बल तैनात
किसानों ने पुलिस की बड़ी गाडियों का किया घेराव
पंजाब हरियाणा बॉर्डर और शंभू में चल रहे किसान आंदोलन में अहम रोल अदा करने वाली भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी की महिला नेता सुखविंदर कौर के घर बठिंडा के कस्बा रामपुरा के सराभा नगर में आज एनआईए की टीम द्वारा रेड की गई। इस रेड दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। महिला नेता के घर रेड का पता चलते ही बड़ी संख्या में किसान पहुंचने शुरू हो गए और किसानों द्वारा पुलिस की गाड़ियों के आगे जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी गई। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं और लगातार किसान नेताओं के घर केंद्रीय एजेंटीयों द्वारा रेड करके उनको डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। परंतु किसान किसी भी कीमत में अपनी मांगों को पूरी करवा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर धक्का करने की कोशिश की गई तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। किसान नेता परसोत्तम ने कहा कि अगर एनआईए की टीम द्वारा सुखविंदर कौर के किसी भी परिवारिक मेंबर को साथ लेकर जाने की कोशिश की गई तो वह किसी भी हालत में ऐसा नहीं करने देंगे।