बूंदी. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के बूंदी रोड शो में एक बड़ा हादसा टल गया. जिस कार में सीएम भजन लाल शर्मा रोड शो कर रहे थे, उसमें तेज धमाके के साथ रेडिएटर फट गया. रेडिएटर फटने से गाड़ी बंद हो गई और बोनट से धुआं निकालने लगा. मौके पर साथ में चल रहे सीएम सिक्योरिटी और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को नीचे उतारकर दूसरी गाड़ी मंगवाई. हालांकि, सीएम भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, सांसद प्रत्याशी ओम बिरला पैदल ही सभा में पहुंचे. जैसे सीएम की गाड़ी में तेज धमाका हुआ तो मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत गाड़ी को दूर ले जाकर खड़ा किया जहां पता चला कि गाड़ी अत्यधिक गर्म होने के चलते रेडिएटर में फट गया था.
बताया जा रहा है कि जिस जीप में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो करवाया जा रहा था, वह बूंदी वन विभाग में निजी रूप से पर्यटकों को ट्रैकिंग करवाने के लिए काम में ली जाती है. ओपन जीप होने के चलते रोड शो में काम में लिया गया. सूत्रों की मानें तो तेज गर्मी के चलते रेडिएटर में पानी की कमी हो गई थी और करीब डेढ़ से दो किलोमीटर चले रोड शो में हीटिंग होने की वजह से रेडिएटर का चेंबर फट गया और बोनट से धुआं निकालने लगा.
गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन सवाल खड़ा होता है कि जिस जीप को रोड शो में शामिल किया गया, उसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी. हालांकि इस मामले में बूंदी पुलिस प्रशासन पल्ला झड़ते हुआ नजर आया.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 22:12 IST