सिरफिरे युवक ने दराट से किया युवती पर हमला, लड़की बुरी तरह लहूलुहान, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान

कांगड़ा: कांगड़ा के पालमपुर में बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बस स्टैंड के पास एक सिरफिरे युवक ने एक युवती को सरेआम दराट से हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया है, कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस हमले में युवती ने ख़ुद के बचाव के लिये अपने बाजुओं को सर पर रखने की कोशिश की मगर इस बीच उसके बाजू और सर के भी कुछ हिस्सों में मेजर इंजरीज हो गई हैं, जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान अगर मार्किट के लोग बीच बचाव में न आते तो सरफिरा युवक आक्रोश में इस क़दर अंधा होकर वार कर रहा था कि हो युवती की मौके पर ही जान भी जा सकती थी,

फिलहाल पालमपुर के कुछ वीर युवकों ने आगे आकर न केवल उस सिरफिरे आरोपी को काबू किया बल्कि उसे पुलिस के हवाले करके तुंरत युवती को पास के अस्पताल पालमपुर ले जाया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुये उसे अब TMC कांगड़ा रेफर कर दिया गया है, चश्मदीद मॉन्टी ने इस पूरी घटना में बड़ी ही बहादुरी का परिचय दिया है.

आंगन में खेल रही थी 3 साल की बच्ची, अचानक आया तेज तूफान, गिरा घर का लेंटर, सिर पर ईंट गिरने से मासूम की मौत

वहीं इस पूरी घटना से पूरे इलाके में जहां सनसनी का माहौल है तो वहीं पुलिस भी पूर्णत स्तब्ध है, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर वेपन को भी कब्जे में ले लिया है, साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर भी मुआयना करवाया गया है, मौके पर युवती के बालों का गुच्छा और उसका बैग भी वहीं पड़ा हुआ मिला है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान नगरोटा के मसल गांव के रहने वाले सुमित चौधरी के रूप में हुई है. घायल युवती सायना सालन गांव की रहने वाली है. जांच में सामने आया है कि सुमित और युवती दोनों एक दूसरे को पहचानते थे. मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. सुमित लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर है, जबकि युवती MA की पढ़ाई कर रही है.

सिरफिरे युवक ने दराट से किया युवती पर हमला, लड़की बुरी तरह लहूलुहान, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान

ASP सिटी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है जबकि युवती इस क़दर घायल है कि उसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां अभी हालत स्थिर बनी हुई है, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को समाज में कोई स्थान नहीं है, प्राथमिक तौर पर उन्हें युवक नशे में भी प्रतीत हुआ है, पूरा माजरा क्या है इसकी पुलिस तफ़्तीश करेगी ताकि घटना की तह तक जाया जा सके, बाकी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

Tags: Himachal news, Kangra News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool