Search
Close this search box.

साहिबगंज के लोग मुफ्त में लेंगे ओपन जिम का मजा, लगेंगे 17 प्रकार के इक्विपमेंट, ये है तैयारी

साहिबगंज. शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए साहिबगंज में बहुत जल्द चार जगहों पर ओपन जिम के साथ कई इंडोर स्टेडिम भी बनाए जाएंगे. जिसमें सुबह मॉर्निंग वॉक में निकलने वाले युवा से लेकर बड़े बच्चे बूढ़े व महलाएं ओपन जिम का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए साहिबगंज के चार अलग-अलग जगह पर मल्टी ओपन जिम का निर्माण खेलकूद व युवा कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें तकरीबन 17 प्रकार के इक्विपमेंट लगाए जाएंगे.

साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने बताया कि मल्टी ओपन जिम के लिए चार जगह चयनित किए गए हैं. जिसमें पहला सिद्धों कान्हो स्टेडियम के प्रांगण में, दूसरा गंगा विहार पार्क के सामने, तीसरा उद्धवा पक्षी अभ्यारण केंद्र व चौथा राजमहल मॉडल कॉलेज के प्रांगण में यह ओपन जिम खुलेगा. वही सभी जिम का इसी माह के अंत तक शुभारंभ भी कर दिया जाएगा.

क्या-क्या होगा इंस्ट्रूमेंट
इस मल्टी ओपन जिम में चेस्ट प्रेस सिंगल, इलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, सोल्जर प्रेस डबल, एयर वॉकर, मल्टीफंक्शन ट्रेनर, बिग शोल्जर व्हील, लेग प्रेस कम ट्विस्टर, साइकिल, चेस्ट प्रेस, क्रॉस स्काईर, एयर वॉकर डबल, सर्फबोड, लेग एक्सटेंशन, बैक एक्सटेंशन के साथ हॉर्स राइडर लगाया जाएगा.

तीन प्रखंडों में इंडोर स्टेडियम
मल्टी ओपन जिम के साथ साहिबगंज की तीन प्रखंडों में इंडोर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे. जिसमें राजमहल बरहरवा पर बरहेट प्रखंडों में यह इनडोर स्टेडियम बनेगा. जहां पर दो कोर्ट बैडमिंटन का बनाया जाएगा जिसके लिए बरहरवा में जमीन भी मिल चुकी है जबकि बरहेट व राजमहल में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.

Tags: Godda news, Health, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool