सावधान! रात 8 बजे के बाद तीर्थ यात्रियों की गंगोत्री- यमुनोत्री में एंट्री बंद, जानें ताजा अपडेट

देहरादून /हिना आज़मी: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. अगर आप भी यात्रा पर आ रहे हैं और गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के दर्शन करना चाह रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगर आप यहां आ रहे हैं तो आपको रात 8:00 बजे से पहले यहां एंट्री करनी होगी. क्योंकि, उसके बाद आपको यहां प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. दरअसल, उत्तरकाशी पुलिस ने गंगोत्री यमुनोत्री धाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत यहां रात 8:00 बजे के बाद किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा और रात 11 बजे तक यहां यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.

एसपी अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को रात 8 बजे के बाद यमुनोत्री धाम के डामटा, नौगांव, दोबाटा, खरादी, पालीगाड़ और बड़कोट में वाहन लेकर जाने नहीं दिया जाएगा. वहीं गंगोत्री धाम के हीना, निपुण, उत्तरकाशी सिटी, गंगनानी और भटवाड़ी जाने पर भी प्रतिबंध होगा.

पैदल मार्गों पर भी इस वक्त लगेगा प्रतिबंध
उत्तरकाशी पुलिस ने न सिर्फ वाहन चालकों के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. बल्कि पैदल चलने वाले यात्रियों को भी इसके तहत यात्रा करनी होगी. सुबह 4:00 बजे से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा शुरू कर दी जाएगी. जबकि शाम 5:00 के बाद यहां जाने पर प्रतिबंध होगा. यहां घोड़े- खच्चरों पर भी नहीं जाने दिया जाएगा. डांडी -कंडी और घोड़े खच्चर हो के लिए रोटेशन प्रोसेस से काम किया जाएगा.

50 की उम्र से ज्यादा लोगों को करानी होगी जांच
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि जो तीर्थ यात्री 50 वर्ष की उम्र से ज्यादा है. उन्हें स्वास्थ्य जांच कराना अनिवार्य होगा. पंजीकरण के दौरान यात्री को अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी. स्वास्थ्य विभाग, हंस फाउंडेशन और विश फाउंडेशन ने मिलकर ई- स्वास्थ्य ऐप शुरू किया है, जिसमें यात्री को अपना हेल्थ डेटा अपलोड करना होगा. चिकित्सा महानिदेशक डॉ विनीत शाह ने जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए है.

31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद
चारधाम में बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सुचारू रूप से यात्रा चलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि 31 मई तक चारधाम के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool