हाइलाइट्स
एक खतरनाक वायरस से महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
इस वायरस का नाम जोंबी वायरस है जो आर्कटिक में बर्फ के नीचे दबा है.
Zombie Virus: कोरोना वायरस के कारण हुई तबाही किसे याद नहीं है. कोरोना महामारी ने कितनी जिंदगियां तबाह कर दी. वहीं अब एक नए वायरस का खतरा मंडराने लगा है. वैज्ञानिकों ने आर्कटिक और अन्य स्थानों पर बर्फ की चोटियों के नीचे दबे वायरस से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी है. इस वायरस को जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) कहा जा रहा है.
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा है कि पिघलने वाला आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट से ‘जॉम्बी वायरस’ निकल सकते हैं और इससे एक भयावह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल शुरू हो सकता है. मालूम हो कि पर्माफ्रॉस्ट पृथ्वी की सतह पर या उसके नीचे स्थायी रूप से जमी हुई परत को कहते हैं. इस परत में मिट्टी, बजरी और रेत होती है, जो आमतौर पर बर्फ से एक साथ बंधी होती है.
पढ़ें- मलेरिया से निपटने के लिए मेगा टीकाकरण अभियान, अकाल मौत से बचाए जा सकेंगे हजारों-लाखों लोग
क्यों बढ़ा जॉम्बी वायरस का खतरा
रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ते तापमान के कारण जमी हुई बर्फ पिघलने लगी है, जिससे खतरा बढ़ गया है. इन वायरस से जुड़े खतरों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, एक वैज्ञानिक ने पिछले साल साइबेरियाई पर्माफ्रॉस्ट से लिए गए सैंपल से उनमें से कुछ पर शोध किया और नीचे दबे वायरस के बारे में बताया. उनके अनुसार आर्कटिक में मिले वायरस जमे हुए हजारों साल बिता चुके हैं.
वैज्ञानिकों ने क्या कहा
ऐक्स-मार्सिले विश्वविद्यालय के आनुवंशिकीविद् जीन-मिशेल क्लेवेरी ने इस वायरस को लेकर कहा है कि फिलहाल, महामारी के खतरों का विश्लेषण उन बीमारियों पर केंद्रित है जो दक्षिणी क्षेत्रों में उभर सकती हैं और फिर उत्तर में फैल सकती हैं. इसके विपरीत, एक ऐसे प्रकोप पर बहुत कम ध्यान दिया गया है जो उभर सकता है सुदूर उत्तर और फिर दक्षिण की यात्रा- और मेरा मानना है कि यह एक भूल है. वहां ऐसे वायरस हैं जो मनुष्यों को संक्रमित करने और एक नई बीमारी का प्रकोप शुरू करने की क्षमता रखते हैं
इसके अलावा, रॉटरडैम में इरास्मस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिक मैरियन कूपमैन्स ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि हम नहीं जानते कि पर्माफ्रॉस्ट में कौन से वायरस छिपे हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एक वास्तविक जोखिम है. यह कई रोग फैलाने में सक्षम हो सकता है. जैसे कि पोलियो का एक प्राचीन रूप हमारे सामने है. हमें ये मानकर चलना होगा कि ऐसा कुछ हो सकता है.
.
Tags: Coronavirus, Epidemic, Health News
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 06:03 IST