पीलीभीत. जेएनएम छात्रा को पीलीभीत से अगवा कर बदहवास हालत में लखीमपुर खीरी में कार से फेंकने की घटना फर्जी निकली है. इस वारदात का 72 घंटे तक चली सुरागरसी के बाद पीलीभीत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल एक परिवार अपनी बड़ी बेटी के पीएसी के सिपाही से प्रेम विवाह करने से नाराज था. इसी परिवार ने बड़े दामाद के छोटे भाई को फंसाने के लिए पूरा ड्रामा किया था. न तो छात्रा अगवा की गई थी, न ही कार से फेंकी गई. इस साजिश में शामिल छात्रा यानी परिवार की छोटी बेटी, अपने ही जीजा से शादी करना चाहती थी; इसलिए वह इस वारदात में शामिल हो गई.
एसपी अविनाश पांडेय ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह छोटी बेटी ने पहले दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था और उस केस में पुलिस कर्मी जेल भी गया था. अब परिवार ने बड़ी साजिश रची थी. अब वे अपने दामाद के छोटे भाई को अपहरण के केस में फंसाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उनकी छोटी बेटी का अपहरण हो गया है. इधर, तमाम स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने जुटाया.
लड़की के पिता समेत 2 लोगों को किया अरेस्ट
छात्रा के पिता समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बी फार्मा का कोर्स करने के बाद खुद को डॉक्टर बताने वाले पिता के एक दोस्त ने इस फर्जी कहानी को अंजाम देने में परिवार की मदद की. उसी के घर पर कई दिन तक छात्रा को रखा गया और फिर सुनियोजित तरीके से लखीमपुर खीरी क्षेत्र में हाईवे पर ले जाकर सड़क पर उतार दिया गया और फिर छात्रा ने बदहवास होने का ड्रामा किया और परिवार अगवा होने की कहानी रचता चला गया.
फुटेज तलाशने पर सच्चाई आई सामने, लड़की घर पर ही रही
कई जगह की फुटेज मिली तो पता लग गया कि अपहरण नहीं हुआ है. परिवार की ओर से 12 जून से छात्रा के लापता होने की बात कही जा रही थी. इसी में अंदेशा जताया गया था कि वह अगवा की गई है. मगर जब इस मामले की छानबीन की गई तो कई तथ्य ऐसे निकलकर आए. जिससे साफ हो गया था कि छात्रा अगवा हुई ही नहीं है. वह घर पर ही रही. इसके भी कई साक्ष्य पुलिस ने जुटाए हैं.
बड़ी बेटी ने की थी सिपाही से लव मैरिज, इससे नाराज था परिवार
पुलिस के मुताबिक छात्रा की बड़ी बहन ने पीएसी के एक सिपाही से प्रेम विवाह किया था. वह उसी के साथ रहती है. इस प्रेम विवाह से परिवार नाराज भी है. साथ ही षड्यंत्रकारी की साली भी उसी पीएसी सिपाही से शादी करना चाहती थी. उसने पूर्व में दुष्कर्म का एक मुकदमा भी दर्ज करा रखा है. इसकी पैरवी पीएसी सिपाही यानि की छात्रा के बहनोई का छोटा भाई करता है. उसी को अपहरण के मुकदमे में फंसाना चाहते थे.
Tags: Bizarre news, Kidnapping Case, Kishori kidnapped, Pilibhit news, Police constable, Shocking news, UP police
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 18:51 IST