जबलपुर. जबलपुर में अंडे का ठेला लगाने वाले युवक की मदद से पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. लॉर्ड गंज थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 7.30 लाख रुपये कीमत के नकली नोट बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश करीब एक साल से जबलपुर में रहकर नकली नोट बना रहे थे और उन्हें मार्केट में चला रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, ठेला लगाने वाले अमित बर्मन के पास एक शख्स पहुंचा जिसने उसे काले कागज का टुकड़ा दिखाया और एक जग में पानी और एक केमिकल वाला पाउडर मिक्स किया. फिर काले कागज के टुकड़े को डुबोकर बाहर निकाला तो वह 100 रुपये के नोट में बदल गया. हाथ की सफाई को देखकर अमित को उस पर शक हुआ और पुलिस को सूचना दे दी. कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया जिसके कब्जे से एक चाकू मिला. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम गोपाल अवस्थी बताया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख फटी रह गईं आंखें
शहर में घूम-घूमकर चलाते थे नकली नोट
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ सेन नामक युवक के साथ मिलकर वह नकली नोटों का अवैध कारोबार करता है. पुलिस ने सिद्धार्थ सेन को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके ठिकाने से 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट एवं नकली नोट बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री को बरामद कर लिया. पकड़े गए बदमाश शहर में घूम-घूमकर नकली नोट चला रहे थे और जब किसी नागरिक ने इन्हें पकड़ा तो ये अपनी गलती स्वीकार कर नकली नोट को वापस लेकर असली नोट दे देते थे, जिससे कोई इनके खिलाफ शिकायत नहीं करता था. कई बार नकली नोटों की वजह से लोगों ने इन्हें पीटा भी लेकिन माफी मांगने के बाद छोड़ दिया और पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा. बहरहाल, पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है, यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन्होंने अभी तक बाजार में कहां कहां नकली नोट चलाए हैं.
नदी किनारे बनी झोपड़ी से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
सीएसपी रीतेश कुमार शिव ने बताया, ‘प्रार्थी अमित बर्मन ने चौराहे पर अंडे की दुकान लगाता है. प्रार्थी ने थाना लॉर्डगंज में सूचना दी गई कि उसकी दुकान में दो लोग अंडा खाने आए थे. उन्होंने पैसे को तिगुना करने का झांसा दिया. इतना ही नहीं, उसका एक डेमो भी दिया. काले कागज को पानी में डाला और केमिकल मिलाकर 100 रुपये में बदल दिया. सूचना पर आरोपियों की तलाश की गई और एक आरोपी गोपाल अवस्थी पुलिस की गिरफ्त में आया. दूसरा आरोपी नितिन उर्फ सिद्धार्थ सेन है. दोनों के पास से साढ़े सात लाख के नकली नोट भी बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.’
.
Tags: Bizarre news, Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 24:04 IST