गुरुग्राम. दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में शुक्रवार को एक कार वाले एक पुलिसवाले द्वारा गाड़ी रोके जाने पर टक्कर मारने के बाद उसे 100 मीटर तक घसीटते रहा. ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल अजय पाल ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं माना और टक्कर मार दी. घटना में सिपाही घायल हो गया है. उसे पास के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.
ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर भीड़ होने के कारण चालक कार लेकर फरार नहीं हो सका और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार को सेक्टर 4/7 चौक पर शाम करीब छह बजे घटी. इस घटना में घायल हुए कांस्टेबल अजय पाल यहां यातायात ड्यूटी पर तैनात थे.
वीडियो शूट के लिए भिड़ गए कपल, 7वीं मंजिल की बालकनी में किया ऐसा कांड, पहुंच गई पुलिस
पाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि चौक से सेक्टर नौ की ओर एक सफेद कार जा रही थी और उसके शीशे काले थे. पाल ने इसमें कहा कि जब वह ड्राइवर को कार रोकने को कहा, तब उसने उन्हें टक्कर मारते हुए बोनेट पर लाद लिया. कांस्टेबल ने बताया, ‘मैंने चिल्लाते हुए चालक से कार रोकने को कहा लेकिन वह करीब 100 मीटर तक मुझे बोनट पर लेकर कार को चलाता रहा.’
आगे जाकर कार जाम में फंस गयी तब ड्राइवर ने कार को रोकी और फिर अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार इस घटना में पाल घायल हो गये और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाल की शिकायत पर शुक्रवार को न्यू कॉलोनी थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक अमित को गिरफ्तार कर लिया है और वह सोनीपत के बरौना गांव का निवासी है. सिंह ने कहा कि आरोपी को यातायात पुलिस ने चालान जारी किया है और उसे फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है.
.
Tags: Gurugram, Haryana news, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 23:12 IST