अनुज गौतम/सागर: मध्य प्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के लिए एक और मौका है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. पहले अंतिम तारीख 31 मार्च थी. सागर यूनिवर्सिटी में 2024-25 सत्र में स्नातक (अंडर ग्रेजुएट) के 14 कोर्स में 2253 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
काउंसलिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
सागर विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. एग्जाम से पहले होने वाले आवेदन में विश्वविद्यालय का चयन किया जाता है. एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद विश्वविद्यालय की तरफ से काउंसलिंग की तारीख जारी की जाती है, जिसमें विश्वविद्यालय में उपस्थित होना पड़ता है. काउंसलिंग क्लियर होने के बाद ही यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है.
प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
– आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
– आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख (विंडो): 7 अप्रैल
– परीक्षा केंद्र की घोषणा 30 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
– एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
– प्रवेश परीक्षा: 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
– रिस्पांस शीट और आंसर की: आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
– रिजल्ट की घोषणा 30 जून को होगी.
13 भाषाओं में पेपर दे सकेंगे
सीयूईटी के लिए जहां पहले स्टूडेंट 10 विषयों का चयन कर सकते थे, इस बार घटाकर इसे 6 कर दिया गया है. सीयूईटी 13 भाषाओं में परीक्षा लेगा. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाएं शामिल हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए अधिकतम चार शहरों को चुनने का ऑप्शन दिया गया है.
.
Tags: Admission, Education news, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 14:49 IST