सागर में अब 2 बस स्टैंड, शहर को जाम से मिलेगी राहत, भोपाल-झांसी, ग्वालियर की बसें यहां से चलेंगी

अनुज गौतम/सागर. बसों से यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है. सागर जिले में लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड से अब यात्री बस नहीं पकड़ सकेंगे. क्योंकि यह बस अड्डा अब खत्म कर दिया गया है. सागर में 13 मई से दो नए बस अड्डे शुरू किए जा रहे हैं. अब आरटीओ कार्यालय के पास नवनिर्मित बस स्टैण्ड क्रमांक-1 और भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड क्रमांक-2 से बसों का संचालन किया जाएगा. ऐसा होने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा. लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बता दें कि अभी तक डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड से रोजाना 500 से अधिक बसों का संचालन होता है.

दोनों नए बस स्टैंड पर इस प्रकार रहेगी परिवहन की सुविधा
बहेरिया तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें
रूट क्रमांक-01- टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड से संचालित की जाएगी.
रूट क्रमांक-02- भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने लहदरा नाका/भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें भोपाल रोड स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड से एवं मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए राजघाट तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड से चलेगी.
रूट क्रमांक-03 – ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जाने भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ वाली यात्री बसें कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड से चलाई जाएगी.
– गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड परिसर से चलेगी.

बम्होरी तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें
रूट क्रमांक-04 – नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टैण्ड परिसर से चलेगी.

शहर में सिर्फ इन वाहनों को अनुमति
सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बुलेंस, शासकीय वाहन और सिटी मजिस्ट्रेट सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी. सभी यात्री बसों का संचालन डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड और प्राईवेट बस स्टैण्ड से समाप्त कर दिया गया है. कलेक्टर के मुताबिक प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bus, Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool