आदित्य कृष्ण/ अमेठी: बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए और उन्हें निपुण बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास समय-समय पर किए जाते रहे हैं. ऐसे में इस बार गर्मी की छुट्टी में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कई सारी एक्टिविटी कराई जाएगी. जिससे बच्चे निपुण होने के साथ-साथ पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पारंगत हो सकेंगे. इसके लिए विशेष पहल की जा रही है. स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
अमेठी में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग की पहल पर यह खास सुविधा शुरू की गई है. इसमें गर्मी की छुट्टी में कक्षा 9 से 12 के बच्चों को ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही बच्चों को खेलकूद गतिविधि में भी शामिल कराया जाएगा. विभाग का मानना है कि इस पहल से बच्चों के समय का सही सदुपयोग होगा, इसके साथ ही बच्चों में नई उर्जा का संचार भी होगा .
माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक के बच्चों को दी जाएगी सुविधा
आपको बता दें कि यह सुविधा माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को दी जाएगी. इसके लिए अलग अलग विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. विद्यालय चिन्हित करने के बाद छुट्टी होते ही ऑनलाइन क्लास की सुविधा बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी.
बच्चों में खुशी
परिषदीय विद्यालय की छात्रा दीपिका सरोज ने बताया कि उन्हें इससे बहुत मदद मिलेगी. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा कराई जाएगी, तो हमारी शिक्षा मजबूत होगी. कोर्स समय से पूरा होगा और विभाग की इस पहल से बच्चों का पढ़ने में भी मन लगेगा. इस पहल से स्कूल के बच्चों में एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार होगा. जिससे बच्चे तरक्की कर सकेंगे.
बच्चों को निपुण बनाने का मकसद
शिक्षा विभाग की इस पहल पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार बच्चों को पढ़ाई करवाते रहेंगे. ऑनलाइन सुविधा से बच्चों का विकास होगा. इससे बच्चों का सर्वागीण विकास होगा.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:10 IST