झांसी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में नई भर्तियां निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. रोजगार पाने के लिए कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक हो गई है. युवा इसके लिए महंगे कंप्यूटर कोर्स भी करते हैं. लेकिन, अब पिछड़े वर्ग के युवाओं को ओ-लेवल कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अगले महीने से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए है.
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित करने से पहले उन संस्थाओं का चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से मान्यता प्राप्त है. इसके लिए उनसे 22 जून तक आवेदन मांगे गए है. मानक और शर्त पूरी करने वाले संस्थानों को चयनित करने के बाद 11 जुलाई से 5 अगस्त तक इच्छुक बेरोजगार युवको से आवेदन मांगे जाएंगे. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. यह प्रमाणत्र सभी सरकारी नौकरियों में मान्य होगा. युवा चाहेंगे तो वह स्वयं का भी कंप्यूटर सेंटर खोल सकेंगे.
ऐसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के मूल निवासी युवक और युवतियों को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.uosdo gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद और मांगी गई सूचना देने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. आवेदन करते समय आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु सत्यापन के लिए कक्षा 10 की मार्कशीट, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नम्बर दर्ज करना अनिवार्य होगा.
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 20:47 IST