Search
Close this search box.

समराला की सब्जी मंडी में मुस्लिम और हिंदू समुदाय का प्यार और भाईचारे का देखने को मिला अध्भुत नजारा

समराला की सब्जी मंडी में मुस्लिम और हिंदू समुदाय का प्यार और भाईचारेका देखने को मिला अध्भुत नजारा

पंजाब के समराला में एक दिल छूने वाली पहल सामने आई है, जहां मुस्लिम और हिंदू समुदाय मिलकर गरीब बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त भोजन प्रदान कर रहे हैं। समराला की सब्जी मंडी में मुस्लिम दुकानदार, जो सब्जी बेचने का काम करते हैं, और हिंदू व्यापारी, हिंदू वीर, हर सुबह 40 से 50 गरीब बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को समोसा-छोला खिलाते हैं। ये बच्चे और महिलाएं समराला के आसपास के इलाकों से सुबह-सुबह भूखे पेट काम पर जाते हैं और खराब सब्जियां इकट्ठा करते हैं।

यह सेवा पिछले दो-तीन सालों से लगातार चल रही है और अब भी जारी है। मुस्लिम दुकानदार आरती और हिंदू वीर इस नेक काम को मिलजुल कर अंजाम दे रहे हैं। हिंदू वीर का कहना है कि वह बाजार में इस थाली को 20 रुपये में बेचते हैं, लेकिन इन गरीब बच्चों के लिए वह सिर्फ 10 रुपये में इसे खरीदते हैं और कभी-कभी तो पूरी तरह से मुफ्त भी दे देते हैं। यह सामुदायिक सहयोग और भाईचारे का बेहतरीन उदाहरण है, जो यह साबित करता है कि धर्म और जाति की सीमाएं इंसानियत के रास्ते में नहीं आतीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool