इंदौर : किताब पढ़ने का शौक था. धीरे-धीरे कविताएं भी मेरे पढ़ने का हिस्सा बनी. इन कविताओं ने मुझे आकर्षित किया. क्योंकि काम और सहज शब्दों में अपनी बात रखने का बेहतरीन जरिया है. इसके बाद मैंने लिखना शुरू किया तो मां-पापा ने मोटिवेट किया. फिर सीबीएसई द्वारा यंग राइटर के लिए आयोजित कविता लेखन में भी चयन हुआ. यह कहना है सीबीएसई 10th बोर्ड मे टॉप करने वाली खुशी की. इस बार सीबीएसई बोर्ड में इंदौर की खुशी मिश्रा ने 10 वीं में 98.8 नंबर हासिल किए.
सब्जेक्ट को लेकर टारगेट किया तय
इस बार सीबीएसई बोर्ड में इंदौर की खुशी मिश्रा ने 10 बोर्ड में 98.8 नंबर हासिल किए. खुशी को पढ़ने के साथ कविताएं लिखने का भी शौक है. खुशी ने बताया कि सब्जेक्ट को लेकर एक टारगेट तय किया. जिसके मुताबिक रोजाना 3-4 घंटे स्टडी होती थी. एनसीआरटी के पिछले चार साल प्रश्नपत्र को सॉल्व किए. मेडिटेशन किया. कविताएं लिखने के शौक ने भी मुझे हेल्प किया. मेरे पिता एडवोकेट हैं और मां होम मेकर. दोनों ने मेरी काफी मदद की.
नए-नए टॉपिक्स पर लिखना है पसंद
खुशी ने बताया कि वह कॉमर्स मैथ्स के साथ क्लैट करना चाहती हैं. इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी हूं. पोएट्री में मुझे ग्लोबल लेवल का थर्ड प्राइज मिला था. मुझे नए-नए टॉपिक्स पर लिखना पसंद है. ये टॉपिक्स हमें अपने आस-पास से ही मिल जाते हैंं. जूनियर को कहूंगी कि तनाव न लें, रोज स्टडी करें, अपना टारगेट सेट करें, जो आपको मंजिल तक पहुंचाएगा. खुशी ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल हुआ है. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 99 अंक मिले हैं.
एमपी का यह रहा रिजल्ट
बता दें कि सीबीएसई 10th बोर्ड में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं सीबीएसई 12th बोर्ड में 87.98% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सीबीएसई में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. केवल मध्य प्रदेश की बात करें तो एमपी, सीबीएसई के अजमेर रीजन में आता है. जहां 12वीं का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 97.10% है. सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी.
Tags: Cbse exam, Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:16 IST