सफेद बालों से हैं परेशान? ये हरा फल करेगा पार्लर वालों की छुट्टी, अपनाएं ये 3 घरेलु नुस्‍खे, काले उगने लगेंगे बाल

Grey Hairs Problem Natural Remedy: एक समय था, जब बालों में आने वाली सफेदी अनुभव का इशारा करती थी. लेकिन अब खान-पीन के बदलाव और हमारी जीवनशैली में कुछ ऐसा बदलावा आया है कि अब बहुत कम उम्र में ही बालों की सफेदी की समस्‍या देखने को म‍िल रही है. अब तो कई बच्‍चों के बाल भी आपको सफेद मि‍ल जाएंगे. ऐसे में कई लोग इन बालों को फिर से काला करने के लि‍ए केम‍िकल युक्‍त हेयर-कलर या इस्‍तेमाल करते हैं. ये हेयर कलर आपके बालों को भले ही कुछ दिनों के ल‍िए काला कर दे, लेकिन इसके हान‍िकारक लक्षण आपी आंखों को झेलने पड़ते हैं. आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िसके इस्‍तेमाल से न केवल आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे, बल्‍कि आपकी आंखें भी बच जाएंगी. ये फल है आंवला, ज‍िस अकेले को आप इस्‍तेमाल कर अपनी बालों से जुड़ी हर परेशानी से न‍िजात पा सकते हैं

सफेद बालों को काला करने के लिए ऑफ‍िस जाने वाले लोग या तो घर में ही हेयर कलर करते हैं, या पार्लर में जाकर रूट टचअप, ग्‍लोबल कलर जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं. बालों को काला करने वाले बाजार में म‍िलने वाले रासायनिक पदार्थ व लेप आंखों की रोशनी में कमी या आंखों से संबंधित बीमारियां और स्‍क‍िन संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं. लेकिन आंवला प्राकृतिक तरीके से आपको इस परेशानी से न‍िजात द‍िला सकता है.

3 miraculous Home Remedies To Darken White Hair naturally,White Hair, Black Hair, how to black hair naturally, hair care tips, hair colour without chemical, How to reduce White hair

आंवला सेहत के ल‍िए भी काफी फायदेमंद है.

ये हैं वो 3 नुस्‍खे, ज‍िन्‍हें अपनाकर आप सफेद बालों को जड़ से काला कर सकते हैं.

  1. नारियल के तेल में ताजे आंवले काटकर डाल दें. इसे आंच पर तब तक पकाएं जब तक आंवले के टुकड़े जलकर काले न हो जाएं. अब इस तेल को छानकर बोतल में भर लें. नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाकर इसे उनकी जड़ों में लगाएं. कुछ ही दिनों में बाल काले होने लग जाएंगे.
  2. नीबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर बालों पर लेप करने से बाल काले हो जाते हैं.
  3. गभग 25 ग्राम आंवला, आधा चम्मच कॉफी व 50 ग्राम मेहंदी के मिश्रण को दूध में भिगोकर बालों में लगाएं. एक घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें, फिर सिर धोएं. ऐसा सप्ताह में दो बार करें. सफेद खिचड़ी बाल भी प्राकृतिक काले हो जाएंगे.

Tags: Hair Beauty tips, Health benefit, Helthy hair tips, Lifestyle

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool