नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं और आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियां पूरी जोर-शोर से मैदान में डट गई हैं. इस बीच सातवें चरण के प्रचार में पाकिस्तान की एंट्री हो गई. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दावा किया कि राहुल गांधी ने कभी भी पाकिस्तान के बारे में नहीं कहा, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए. शशि थरूर के इस वार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बार-बार पाकिस्तान प्रेम यह दिखाता है कि उनकी पार्टी नेता हिंदुस्तान में पाकिस्तान का गुणगान करते हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सीटों की संख्या के बारे में अमित शाह जो भी कहते हैं, हमें उसमें 30-40 फीसदी की छूट देनी चाहिए, फिर हम वास्तविकता देखेंगे. मुझे लगता है कि यह (एनडीए 400 को पार) नहीं जा रहा है. बीजेपी की हालत खराब है और सरकार बदलने का समय आ गया है, जो लोग पीओके की बात करते हैं. वे यह नहीं सोचते कि उन्होंने चीन के बारे में जो किया है उसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या असर होगा? पिछले 45 सालों में पेट्रोलिंग पॉइंट्स पर समझौता ठीक चल रहा था, लेकिन अब 26 पॉइंट्स पर चीनी सेना है और हमारे जवान नहीं जा सकते. जब उन्होंने कोशिश की तो हमारे 20 जवान मारे गए. इस बारे में बात करने की स्थिति और वह पीओके के बारे में बात कर रहे हैं, ऐसी बातें करना बेतुका है.
क्या बोले भूपेश बघेल?
इस बीच छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी पाकिस्तान गए. उनका संबंध पाकिस्तान से है. कांग्रेस का संबंध पाकिस्तान से नहीं हो सकता. भूपेश बघेल के इस वार पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. पाकिस्तान चाहता है कि इनकी सरकार बने.
भूपेश बघेल ने चंडीगढ़ में एक रैली के दौरान कहा कि शुरुआत में प्रधानमंत्री मुस्लिम लीग से मंगलसूत्र तक चले गए और अब मां की गर्भ तक चले गए हैं. यह बता है कि बीजेपी चुनावों में हार रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पाकिस्तान का संबंध पाकिस्तान से हो सकता है, पर कांग्रेस का सम्बन्ध नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मोदी जी दस जन्म ले लें वो नेहरू जी नहीं हो सकते.
यूपी के सीएम योगी क्या बोले
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन लोगों को घेरने की कोशिश की, जो पाकिस्तान की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पाकिस्तान की भाषा ही बोलते हैं. पाकिस्तान भी चाहता है कि इनकी सरकार बने लेकिन इनकी मंसूबा कभी पूरी नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद और नक्सलवाद तो समाप्त हुआ है. आज कहीं पटाका भी फटता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है यही नया भारत है. पहले यहां राशन माफिया होते थे और अब फ्री में राशन मिलता है. उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान का राग आलाप रहे हैं, पिछले 10 साल में मोदी जी ने पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा लोगों को गरीबी से उठाया है. वहां एक किलो आटा नहीं मिल पा रहा है, यहां 80 करोड़ जनता को फ्री में राशन मिल रहा है.
राबड़ी देवी भी कूदी
उधर, आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी अब जाने वाले हैं. बार-बार, पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं. लाल कृष्ण आडवाणी जी पाकिस्तानी हैं और वो भारत में आकर बस गए.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 17:38 IST