मुंबई. सीमा हैदर और सचिन 2 ऐसे नाम हैं जो बीते 1 साल में सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं. पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते 3 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी से मिलने नोएडा पहुंची महिला को लोगों ने खूब सुना. सीमा हैदर भारत आने के बाद सवालों के घेरे में रहीं और विरोध-प्रेम के बीच नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने लगीं. सचिन ही अब सीमा का पहला प्यार बन गया है. लेकिन अभी भी सीमा का दूसरा प्यार रील्स हैं. अब सीमा का दूसरा प्यार रील्स ही उनके लिए मुसीबत बन गए हैं. इन्ही रील्स के चक्कर में सीमा हैदर को अब अगले महीने कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे. सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति ने उनके ऊपर केस दर्ज कराया है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत की अदालत में सीमा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.