नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच खूब आरोपों की बौछार हुई. संसद की कार्यवाही के दौरान भी दोनों गुटों के सांसदों के बीच नोकझोंक देखने को मिली, लेकिन जब संसद के बाहर कांग्रेस और भाजपा के नेता मिले, तो अलग ही नजारा था. सांसदों के बीच एक अलग ही दोस्ती नजर आई. तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे… जबरदस्त.
लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद दूसरे दिन जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई, तो सियासत भी तेज हो गई. नए संसद भवन में स्थापित सेंगोल का मुद्दा विपक्षी नेताओं ने उठाया. इसे हटाने की मांग तक कर डाली. समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने कहा, सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है और देश में अब राजतंत्र नही लोकतंत्र है. भाजपा के सांसदों ने जोरदार विरोध किया. उसके बाद डिप्टी स्पीकर को लेकर भी गहमागहमी रही.
लेकिन जब संसद के बाहर सांसद मिले, तो अलग ही नजारा था. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी हैंडशेक करते दिखे. उनके चेहरे पर खुशियां नजर आईं. इसी तरह की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें दीपेंद्र सिंह हुड्डा नवीन जिंदल से हाथ मिलाते नजर आए. बता दें कि नवीन जिंदल पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया और सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे. दोनों नेता हरियाणा से ही आते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:38 IST