Search
Close this search box.

संसद के व्यस्त सत्र में पीएम मोदी से मिलने आए 2 खास मेहमान, गिफ्ट में मिला ये सामान

किसी भी स्थिति में हमेशा शांत और हँसमुख बने रहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खासियत है. उन्हें बच्चों से भी खासा लगाव है. कई बार देखा गया है कि वे प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों से मिलते हैं. उनके साथ इत्मिनान से बतियाते हैं. पीएम मोदी कहीं भी हों, कितने भी व्यस्त हों, अगर उनके सामने कोई बच्चा आ जाए तो वे सारी व्यस्तता छोड़कर बच्चे के साथ घुलमिल जाते हैं. ऐसा ही नजारा आज लोकसभा के व्यस्त सत्र के दौरान देखने को मिला.

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज तीसरा दिन काफी गहमा-गहमी भरा रहा. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ. स्पीकर के पद पर बीजेपी सांसद ओम बिरला फिर से आसीन हुए. इसके बाद ओम बिरला ने अपने पहले भाषण में बिरला ने आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया. इस पर उन्होंने 2 मिनट का मौन रखवाया. सत्ता पक्ष ने मौन रखा, लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया. इस हंगामें के चलते आज का दिन काफी व्यस्त रहा. लेकिन इस गहमा-गहमी के बीच में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने आने वालों से बड़ी खुश-मिजाजी से मिले. पीएम मोदी से मिलने के लिए आज बड़ी संख्या में लोग आए. इनमें 2 खास मेहमान भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आज दो छोटी बच्चियां भी आईं. इन बच्चियों के पीएम ने बड़े प्यार से अपने पास बिठाया. बच्चियों ने एक गीत गाया. इस गीत को सुनकर नरेंद्र मोदी खिलखिलाकर हँस पड़े. गीत को सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने दोनों ही बच्चियों को गले लगाया और उन्हें चॉकलेट खाने के लिए दिए. बच्चियों ने प्रधानमंत्री जो गीत सुनाया उसके बोल इस प्रकार थे-

खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया,
वतन के खातिर दीपक बनकर खुद को जला दिया,
हाथ जोड़कर मोदी जी का वंदन हम करें, जय हिंद…

Narendra Modi

ये बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दतात्रेय की पोतियां हैं. प्रधानमंत्री ने बंदारू दतात्रेय से भी अलग से मुलाकात की. इनके अलावा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की

Tags: Narendra modi, Parliament news, Parliament session

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool