संगरूर हादसा: हरशवीर सिंह के परिवार को 2 करोड़ रुपए की सहायता, सीएम भगवंत मान ने दी जानकारी
पंजाब के संगरूर जिले के भवानीगढ़ में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिम हरशवीर सिंह के परिवार को सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक द्वारा जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपए और दिए जाएंगे। यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर साझा की।
सीएम भगवंत मान ने हादसे में घायल हुए मनदीप सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि सभी से अपील की कि घने कोहरे के दौरान यात्रा करते समय सतर्क रहें और सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें।