पंचकुला, 17/12/2024 – श्री जी ग्रुप, जीरकपुर द्वारा सातवीं “मात्ता श्री वैष्णो देवी” पारिवारिक निःशुल्क बस यात्रा आगामी सोमवार, 13 जनवरी 2025 (लोहड़ी) को आयोजित की जाएगी। यह यात्रा शिव महाकाली माता मंदिर, सेक्टर-20, पंचकुला से शुरू होकर कटरा तक पहुंचेगी।
अग्रवाल वैश्य समाज, पंचकुला” के प्रधान और प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष सिऺगला ने इस यात्रा से संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माता के भक्तों को यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे रास्ते में चाय-पानी, खाना-पीना, सुबह का चाय-नाश्ता, शुद्ध वैष्णो भोजन (सुबह, दोपहर और रात का खाना), वातानुकूलित (A.C.) बस, और साफ-सुथरे व सुविधा जनक कमरे।
साक्षी सिऺगला ने बताया कि इस यात्रा में आना-जाना, खाना, चाय-पानी और कमरे की सुविधा सभी निःशुल्क (फ्री) दी जाएगी।
“श्री जी ग्रुप, जीरकपुर” के सदस्य, जिनमें “अग्रवाल वैश्य समाज, पंचकुला” के प्रधान सुभाष सिऺगला (मानसा वाले), महेश चावला, गगन चावला, प्रेम गोयल (समाना मण्डी वाले), राकेश गर्ग (बिट्टू), एडवोकेट सौरभ, मंजीत बामल, कमल शर्मा, दीपक धीमान, साक्षी सिऺगला, विशाल कम्बोज, तरसेम मित्तल, राजेश अग्रवाल शामिल हैं, ने इस यात्रा की सुविधाओं को साझा करते हुए कहा कि यह सभी सुविधाएं मिलजुल कर मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई हैं।