पंकज सिंगटा/शिमलाः शहर में लोगों को जाम से निजात दिलवाने के लिए विधानसभा से विक्ट्री टनल तक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. शहर में बनने वाला यह पहला फ्लाईओवर होगा और आने वाले समय में संभवतः शिमला के अन्य क्षेत्रों में भी फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. शिमला में कई ऐसे चौक या क्रॉसिंग हैं, जहां अक्सर जाम लगा रहता है और लोगों को देरी होती है. इन सभी स्थानों में आने वाले समय में फ्लाईओवर बनाए जा सकते हैं.
Local 18 से बातचीत में शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि विधानसभा से विक्ट्री टनल तक बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य शुरू हो चुका है. यह लंबे समय से अटका हुआ था, जिसमें अब रेलवे की क्लीयरेंस के बाद इसे शुरू कर दिया गया है. यह फ्लाईओवर करीब 25 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा और इसकी लंबाई 220 मीटर होगी. फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. फ्लाईओवर का कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा होना संभावित है.
खालिनी में भी बनेगा फ्लाईओवर
महापौर ने कहा कि शिमला में विधानसभा के बाद अब खलीनी में भी फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है. खलीनी में भी अक्सर जाम देखने को मिलता है. लोगों को जाम से निजात दिलवाने के लिए खलीनी में भी आने वाले समय में फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके अलावा शिमला में ऐसे बहुत से चौक और क्रॉसिंग हैं, जहां अक्सर जाम लगा रहता है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में इन सभी स्थानों में जाम को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाए जाएं.
.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 22:57 IST