गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप अपने परिवार के साथ बाहर घूमने निकल रहे हैं तो शाहजहांपुर के पांच फेमस फूड खाना बिल्कुल भी न भूलिएगा. यहां की मक्खन लस्सी, बटर वाली मटर चाट, मसाले वाली टिक्की, लेखराज के फेमस समोसे और इमरती बेहद खास है. इस सब आइटम को खाने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते हैं.