पलामू (झारखंड). शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में बारात या रिसेप्शन के दौरान वर या वधु पक्ष की महिलाओं को पहचान पाना मेहमानों के लिए अक्सर मुश्किल हो जाता है. लेकिन, खास तरह के झुमके इस मुश्किल को आसान बना देंगे. इन झुमकों की मदद से कोई भी वर या वधु पक्ष के रिश्ते की महिलाओं को आसानी से पहचान सकेगा और कोई गलतफहमी भी नहीं होगी.
दूल्हे के लिए शादी में दुल्हन की मां, दीदी, मौसी, मामी, बहन को पहचानने के लिए मार्केट में खास तरह के झुमका मिल रहे हैं. इसके साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन के लिए ब्रोच उपलब्ध हैं, जो महज 50 रुपए के हैं. इसके इस्तेमाल से शादी में किसी भी रिश्ते को पहचानना आसान हो जाएगा. ये झुमके और ब्रोच पलामू के डाल्टनगंज बाजार में स्थित रूप रंग दुकान में उपलब्ध हैं, जो 50 से 250 रुपए तक हैं.
दूल्हे-दुल्हन का लिखवा सकते हैं नाम
दुकान संचालक राजीव कुमार ने बताया कि शादी के सीजन में हमेशा बाजार में नए-नए आइटम देखने को मिलते हैं. इन दिनों कस्टमाइज झुमके की ज्यादा डिमांड है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन की मां, मौसी, चाची, नानी, मामी, बुआ लिखा होता है. ये चमकदार होते हैं, जिसे दूर से ही देखकर लोग समझ सकते हैं. आगे बताया कि ऑर्डर पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखा जाता है. इसकी कीमत 50 से 250 रुपये तक है. ऑर्डर के दस दिन बाद दिया जाता है. इसमें भी अलग-अलग तरह के डिजाइन हैं.
कस्टमाइज चुनरी की भी डिमांड
आगे बताया कि इस तरह के झुमके की डिमांड ज्यादा हो गई है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के रिलेशन को पहचानना आसान हो जाता है. साथ ही दुल्हन के लिए कस्टमाइज चुनरी भी बनाई जाती है. साल के 12 महीने में लगभग 6 महीने तक शादी का सीजन होता है. इस दौरान इन चीजों की भारी डिमांड होती है. इसके अलावा कंगन, लॉन्ग गला सेट, कानों का बाली और मांग टीका का सेट, फ्लावर ज्वेलरी सेट की डिमांड भी है. इसका रेट 150 से शुरू है, जो हरा, लाल, पीला, भिन्न-भिन्न रंग में उपलब्ध है. दुकान सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहता है. अधिक जानकारी के लिए 7004094926 पर संपर्क करें.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Bride groom, Lifestyle, Local18, Palamu news, Wedding
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 19:32 IST