शादी के फेर में उलझी अनुपमा, वनराज का शातिर प्लान देगा करारा जवाब? दिलचस्प होने वाले हैं सीरियल की कहानी

मुंबई.  टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग सीरियल ‘अनुपमा’ और उसकी कहानी लोगों को खूब भा रही है. अनुपमा की जिंदगी और उनके किरदार लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. अनुपमा इन दिनों विदेश में है और शादी की तैयारियां कर रही है.

अनुपमा शो की चहेती किरदार डिंपी की शादी में आने की तैयारी कर रही है. लेकिन वनराज इसके खिलाफ है और अपने शातिर प्लान से इसके जवाब की तैयारी कर रहा है. अनुपमा के साथ अनुज भी इस शादी में शामिल होना चाहता है और इसकी इच्छा जाहिर करता है. लोगों की नापसंद झेलने के बाद भी अनुपमा डिंपी और टीटू की खुशी के लिए इस शादी में शामिल होना चाहती है.

डिंपी कर देगी शादी कैंसिल
सीरियल की कहानी अब दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. अनुपमा डिंपी की शादी की तैयारियां कर रही है. इधर बा और शाह परिवार इस शंशय में है कि क्या अनुपमा शादी में शामिल होने के लिए भारत आ रही है. डिंपी यहां तक कह देती है कि अगर अनपमा शादी में नहीं आती है तो वो शादी नहीं करेगी. ये बात सुनकर पास खड़े वनराज का चेहरा देखने लायक हो जाता है.

वनराज ये भी डिंपी से कहता है कि अगर अनुपमा तुम्हारी शादी में नहीं आई तो तुम्हें शादी कैंसिल नहीं करनी चाहिए. वनराज कहता है कि मैं अनुपमा को डिंपी की खुशी के लिए बर्दाश्त कर सकता हूं. अगर अनुपमा शादी में आएगी तो मुझे कोई दिक्क नहीं होगी. लेकिन वनराज ऐसा वास्तव में नहीं चाहता है.

टीआरपी की दुनिया का किंग शो है अनुपमा
टीवी की दुनिया में टीआरपी के मामले में शो अनुपमा टॉप पर रहता है. इस सीरियल की खास बात ये है कि ये हर उम्र वाले लोगों को पसंद आ रहा है. सीरियल की कहानी भी काफी दिलचस्प है. इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. शो में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स को भी इसके जरिए काफी शोहरत मिली है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के स्टार्डम में भी इस शो ने चार चांद लगाए हैं.

FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 21:20 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool